मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुर और एक अन्य व्यक्ति पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एक युवती ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी बात उत्तर प्रदेश निवासी युवक से हुई. इंस्टाग्राम और फोन पर बातचीत होते-होते दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. आरोप है कि युवक कुछ दिन पहले उससे मिलने के लिए हल्द्वानी आया, जहां वो युवती को झांसा देकर एक होटल में ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई व फोटो बना ली. जिसके बाद युवक उसको ब्लैकमेल कर रहा था. मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.