हरिद्वार: रुड़की पिरान कलियर इलाके में पीपल चौक गंग नहर के किनारे यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बने अवैध मजार को आज धामी सरकार के बुलडोजर से गिरा दिया गया। कार्रवाई से पहले, अवैध मंदिर को डॉक्यूमेंट्स दिखाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे।
डीएम मयूर दीक्षित के अनुसार, रुड़की के पिरान कलियर इलाके में गंगा घाट पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर एक अवैध मजार का निर्माण किया गया था। प्रशासन ने एक महीने पहले नोटिस जारी कर कार्रवाई की थी। डेडलाइन खत्म होने पर गैर-कानूनी स्ट्रक्चर हटा दिया गया। प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को हटा दिया। रुड़की के प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान इलाके में हल्का तनाव भी पैदा हो गया, लेकिन प्रशासन ने विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर कर दिया। तनाव की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। डीएम के अनुसार, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को जेसीबी के साथ तैनात किया गया है। धामी सरकार ने अब तक 572 ऐसे अवैध निर्माण गिरा दिए हैं जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए थे।