वार्ड संख्या–4, प्रेमनगर देहरादून में स्थित पूर्व पार्षद हितेश गुप्ता के निजी प्लॉट में आज सुबह से छावनी परिषद का ट्रैक्टर द्वारा मलबा (मालवा) धोए जाने का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बिना किसी पूर्व सूचना के सरकारी संसाधनों का इस प्रकार निजी भूमि पर उपयोग किया जाना कई सवाल खड़े करता है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि यह कार्य किसी निजी व्यक्ति के प्लॉट में किया जा रहा है तो इसके लिए संबंधित विभाग की अनुमति, नियमों का पालन और पारदर्शिता आवश्यक है। सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर यह स्पष्ट किया जाए कि छावनी परिषद का ट्रैक्टर किस आदेश के तहत निजी प्लॉट में मलबा धोने का कार्य कर रहा है तथा यदि नियमों का उल्लंघन हुआ है तो जिम्मेदार अधिकारियों व व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए।
