उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक किशोर को 33 लाख की रुपए की स्मैक के साथ पकड़ा, लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस भी दंग रह गई. पूछताछ में पता चला कि उसके ही माता-पिता उससे स्मैक की तस्करी करवा रहे थे. जिस पर पुलिस ने किशोर के माता-पिता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि, किशोर को संरक्षण में लिया गया है.
दरअसल, उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को सूचना मिली थी कि गदरपुर क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई हो रही है. जिस पर टीम ने गदरपुर थाना पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान स्कूटी में एक किशोर आता हुआ दिखाई दिया.
टीम को देख किशोर डर गया और उसके पसीने छूटने लगे. जिस पर टीम को शक हुआ और उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर किशोर के पास से 112.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी कीमत 33 लाख रुपए आंकी गई है.
इसके बाद वो स्कूटी से सामान लेकर डिलीवरी देने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस ने स्मैक और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही किशोर से नशे की सामग्री की तस्करी के मामले में उसके पिता और माता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.