एक जून से 14 जून तक कार्बेट पार्क में नाइट स्टे को आने वाले पर्यटकों के लिए अब बुकिंग वेबसाइट हर दो-दो दिन के लिए खुलेगी। पहले यह बुकिंग वेबसाइट अग्रिम 45 दिन तक के लिए खुलती थी। मानसून सीजन को देखते हुए कार्बेट प्रशासन ने अब यह निर्णय लिया है।कार्बेट पार्क के ढिकाला क्षेत्र के वन विश्राम गृह के अलावा बिजरानी, सुल्तान, ढेला, झिरना में पर्यटकों द्वारा नाइट स्टे किया जाता है। सामान्य दिनों में पर्यटकों के नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग अगले 45 दिन तक के लिए की जा सकती है। चूंकि जून से मानसून सीजन का शुरू होना माना जाता है।
ऐसे में कभी भी बारिश होने पर पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग को नाइट स्टे अचानक स्थगित करना पड़ता है। इसलिए कार्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने विभागीय वेबसाइट को जून में 14 दिन के लिए दो-दो दिन की एडवांस बुकिंग का निर्णय लिया है।
यहां बता दें कि कार्बेट पार्क में एक व दो जून को नाइट स्टे को आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग वेबसाइट 30 मई को खुलेगी। इसी तरह तीन व चार जून को आने वाले पर्यटकों के लिए बुकिंग वेबसाइट एक जून को खुलेगी।
- बुकिंग तिथि -कब से कब तक
- 30 मई- एक जून से दो जून तक
- 01 जून- तीन जून से चार जून तक
- 03 जून- पांच जून से छह जून तक
- 05 जून- सात जून से आठ जून तक
- 07 जून- नौ जून से दस जून तक
- 09 जून- 11 जून से 12 जून तक
- 11 जून- 13 जून से 14 जून तक