हरिद्वार के रुड़की में उस समय हड़कंप मच गया जब सोलानी नदी के पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त में जुट गई है।
घटना रविवार की है। मामले को लेकर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोलानी नदी के पुल के नीचे अज्ञात शव मिला है। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुल के नीचे से मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया व्यक्ति को चाकुओं से गोद कर मारा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक को दुर्गा चौक के आसपास भी देखा गया था। फिलहाल मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।