प्ले ब्वॉय की नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाला गैंग दून में सक्रिय हो गया है। इस गैंग ने घंटाघर समेत कई क्षेत्रों में पोस्टर लगवा दिए हैं, जिसके तहत रोजाना पांच से दस हजार रुपये की कमाई का झांसा दिया जा रहा है। इसके बाद पहले पंजीकरण और फिर ब्लैकमेल करके रकम मांगी जा रही है। इस मामले में एसपी सिटी के निर्देश पर एसओजी ने जांच शुरू कर दी है।
घंटाघर समेत कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगने की जानकारी पुलिस को मिली है। इन पोस्टरों को हटवाने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। इस पोस्टर में प्ले ब्वॉय की नौकरी की बात कही गई है और दो फोन नंबर भी दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, संपर्क करने पर यह खुद को एक कंपनी का संचालक बता रहे हैं। कंपनी से जोड़ने के लिए सबसे पहले पंजीकरण के लिए दो हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।
रकम जमा करने के लिए क्यूआर कोड भेजा जा रहा है। यही नहीं, अगर कोई इनके खाते में यह रकम देता है, उसके बाद ब्लैकमेलिंग की जाती है। आरोपी व्हाट्सऐप चैट और व्हाट्सएप कॉलिंग पर बात कर रहे हैं। बात करने वाली एक महिला की आवाज है।