प्रदेश में मंगलवार देर रात भूकंप के झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक भूकंप से धरती जोल गई।
उत्तर भारत में एक बार फिर आए भूकंप से उत्तराखंड में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक लेकर झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में रात के करीब 11 बजकर 32 मिनट पर भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई।
भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप इतना जोरदार था कि इसके कारण नेपाल में लाशें बिछ गई। भूकंप के कारण नेपाल में अब तक 128 लोगों की मौत हो गई है। जबकि सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है। जाजरकोट जिले में कम से कम 34 लोग मारे जाने कि और रुकुम पश्चिम जिले में कम से कम 35 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है।