पूर्व सीएम हरीश रावत की कार मंगलवार देर रात बाजपुर में गुरुद्वारा साहिब के सामने अस्थाई डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में पूर्व सीएम समेत कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। जांच करने के बाद सीएम को तड़के तीन बजे छुट्टी दे दी गई। इसके बाद सीएम सुबह 10 बजे अपने कार्यों में फिर सक्रिय हो गए और प्रेसवार्ता कर घटना के बारे में जानकारी दी।
मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे पूर्व सीएम हल्द्वानी में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कार से काशीपुर जा रहे थे। इसी बीच बाजपुर में गुरुद्वारा साहिब के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी कार रेलवे क्रासिंग के पास रखे गए अस्थाई डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पांच लोग घायल हो गए।
सीओ भूपेंद्र भंडारी अपने सरकारी वाहन से पूर्व सीएम को सीएचसी लेकर गए, जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। उपचार के बाद सीने में दर्द की शिकायत के बाद सीओ उन्हें अपने ही वाहन से काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनका उपचार के साथ ही सीटी स्कैन और एक्सरे कराया गया।