भारत में रहस्यमयी मंदिरों की कमी नहीं है और देवभूमि उत्तराखंड के मंदिर तो अपने आप में एक कहानी समेटे हुए हैं। ऐसा ही एक मंदिर है जहां कि मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है। हर दिन इस चमत्कार को देख कर लोग हैरान हो जाते हैं।
अलकनंदा नदी के बीचों-बीच स्थित है मां धारी का ये भव्य मंदिर जो देखने में जितना मनोरम है उतनी ही इसकी मान्यता भी है। बारह महीने भक्तों से भरा रहने वाला ये धाम उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर से करीब चौदह किमी की दूरी पर स्थित है। यहां माता रानी की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है। इन्हें उत्तराखंड की रक्षक देवी भी कहा जाता है।
मां धारी को लेकर पहाड़ों में काफी किवदंतियां प्रचलित है। जिनमें से सबसे प्रचलित किंवदंती के अनुसार धारी देवी सात भाईयों की एक अकेली बहन थी। जो बचपन से ही अपने भाईयों से बहुत प्यार करती थी और उनकी खूब सेवा किया करती थी। लेकिन मां धारी के सातों भाई उनसे उतनी ही नफरत करते थे। वो भी इसलिए क्योंकि उनका रंग सांवला था।