उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया। पहाड़ से लेकर मैदान तक दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे। बादलों के साथ ही हल्की ठंडी हवाओं से ठंड में इजाफा हो गया। देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर, रुड़की, विकासनगर, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, आदि कई शहरों में तापमान में कमी दर्ज की गई। दो दिन के भीतर तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिरा है।
सर्दी बढ़ने से लोग मोटे गर्म कपड़े पहने नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। देहरादून में जहां शनिवार को दिन का तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं सोमवार को 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा। रुद्रप्रयाग में दिन में बादल छाए रहे।
केदारनाथ और ऊंचे क्षेत्रों में रात को हिमपात होने की उम्मीद है। पर्यटक स्थल चोपता में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवाएं चलने से ठंडक रही। मैदानी जिलों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में सुबह के वक्त कोहरा छा रहा है। सोमवार को भी सुबह के वक्त कोहरा दिखाई दिया। जिसका असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ रहा है।