शिक्षा महानिदेशक ने सोमवार को राजकीय शिक्षक संगठन के आंदोलन को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आंदोलनरत शिक्षकों की कई मांगों को पूरा कर दिया है। जबकि कई मांगों को दिसंबर तक पूरा करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद राजकीय शिक्षक संगठन ने 31 दिसंबर तक आंदोलन को स्थगित कर दिया है।
शिक्षकों के साथ पूर्व में जिन मांगों पर सहमति बनी थी। उन बिंदुओं को लेकर भी शिक्षकों को जानकारी दी गई है। एक अक्टूबर 2005 से पहले जिन पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति निकली थी और उनकी जॉइनिंग बाद में हुई उनके लिए पुरानी पेंशन बहाली का आदेश जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही मासिक परीक्षा प्रत्येक माह ना कराने का आदेश जारी हो चुका है। अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवधि में किए गए कार्य करने के बदले उपार्जित अवकाश के संबंध में भी आदेश जारी हो चुका है।