तीन राज्यों में बीजेपी की जीत की खबर के सामने आते ही उत्तराखंड बीजेपी जश्न मना रही है। मसूरी से लेकर रूड़की तक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सीएम धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। तेलंगाना में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा हम छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से जीते हैं। सीएम धामी ने कहा कि जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति समझ गई है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। इस खबर के सामने आते ही पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ता इसका जश्न मना रहे हैं। मसूरी में तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में माल रोड स्थित ग्रीन चौक पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और जीत का जश्न मनाया।