उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। बदलते मौसम के साथ पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम में ठंडक बनी रही। कई जगह बदल छाए रहे। ऊँची चोटियों में हिमपात भी हुआ और देहरादून शहर समेत कई क्षेत्रों में बूंदाबादी हुई जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है। हालांकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं।
सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे। दिनभर बादलों और धूप की आंख-मिचौली चलती रही। वहीं दोपहर बाद घने बादल घिर आए और ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गई।