आई फ्लू की चपेट में आ रहे स्कूली छात्र, प्रबंधन ने संक्रमितों को स्कूल न आने की दी सलाह

क्षेत्र में भी आई फ्लू की बीमारी पैर पसार रही है। छात्र संक्रमित हो रहे हैं। लक्षण दिखाई देने पर प्रबंधन ने छात्रों को स्कूल न आने की सलाह दी है। एक सप्ताह से साहिया क्षेत्र में आई फ्लू के मामले बढ़े हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में रोजाना 30-35 आई फ्लू से संबंधित मरीज आ रहे हैं। जिसमें से 10-15 संख्या छात्रों की है।संक्रमित छात्रों की आंखें सूजी हुई और लाल हो रही हैं। राजकीय इंटर काॅलेज साहिया के छात्र आशीश रावत, विवेक,पूरण आदि ने बताया कि आंखों में जलन व सूजन के साथ ही दर्द हो रहा है। जिससे पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही है।

प्रधानाचार्या सोनिया रानी ने बताया कि जिन बच्चों में लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। विद्यालय में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएचसी साहिया के अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि बीते एक सप्ताह में मरीजों की संख्या बढ़ी है।इसे लेकर स्कूलाें को भी एडवाइजरी जारी की गई है। सफाई का विशेष ध्यान रखे। संक्रमित व्यक्ति के तौलिए का इस्तेमाल न करें। बार- बार हाथों और आंखों को धोएं। उन्होंने बताया कि नमी के चलते यह संक्रमण होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *