देश में कोरोना जेएन 1 वेरिएंट की दस्तक के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया गया है। सभी अस्पतालों में आने वाले सांस, फेफड़े और हृदय रोगियों की निगरानी होगी। इसके साथ ही इंफ्लूएंजा मरीजों की कोविड जांच के साथ ही सर्विलांस के भी निर्देश दिए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए स्वरूप को लेकर सभी राज्यों को अलर्ट किया था। जिसके बाद मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने भी इस संदर्भ में एडवायजरी जारी की है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने और अस्पतालों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
विदित है कि दो साल पहले कोरोना ने देश के साथ ही राज्य में विकराल रूप धारण कर लिया था। जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो गए थे। ऐसे में एक बार फिर कोरोना के एक नए वैरिएंट की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है।
सचिव स्वास्थ्य की ओर से जारी एडवायजरी में राज्य के सभी अस्पतालों को कोविड प्रबंधन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की जांच, इलाज के साथ ही दवाओं का प्रबंध करने को भी कहा गया है। मरीजों से भी अपील की गई है कि सांस संबंधी रोग की शिकायत पर डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही दवाई खाने की सलाह दी गई है।