14 लाख को आठ रुपए में सस्ता नमक, बच्चे के जन्म पर महालक्ष्मी किट

सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और उद्यमियों को बड़ी राहत दे दी। वहीं, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के सभी प्रमुख 11 रेलवे स्टेशनों पर नए शहर बसाने का रास्ता भी खोल दिया। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर बनने वाले 11 स्टेशनों में 400 मीटर हवाई दूरी के दायरे में एक साल के लिए नए निर्माण पर रोक लगा दी गई है। एक साल के भीतर आवास विभाग को सभी 11 स्थानों के मास्टर प्लान बनाने होंगे, जिससे भविष्य में नियोजित तरीके से निर्माण कार्य हो सकेंगे। सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 19 फैसलों को हरी झंडी दी गई। बैठक के बाद मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने फैसलों की जानकारी दी। ज्यादातर फैसले कर्मचारी, उद्यमी, युवाओं और नए शहरों के विकास पर केंद्रित रहे।

कैबिनेट ने प्रमोशन में शिथिलीकरण की सुविधा की समय सीमा को 30 जून, 2024 तक बढ़ा दिया। इससे पहले वर्ष 2022 में यह सुविधा खत्म हो गई थी। अपने पूरे सेवाकाल में कर्मचारी एक बार प्रमोशन में इसका लाभ ले सकेंगे। उच्च पद के लिए आवश्यक फीडर कैडर में न्यूनतम सेवा अवधि में कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *