प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास के निकट के 11 हाईस्कूलों को इंटर कालेज के रूप में उच्चीकृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ के भवन का लोकार्पण करते हुए यह घोषणा की। सबसे अधिक पांच विद्यालय हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, दो टिहरी, दो उत्तरकाशी और एक विद्यालय देहरादून जिले का है।
मुख्यमंत्री ने कहा, छात्रावास भवन का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर है। उनके जीवन से हमें ऊर्जा, परिश्रम और संकल्प से ही महान कार्य करने की सीख मिलती है। राज्य में कमजोर, पिछड़े, अनाथ एवं संसाधनविहीन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए इस तरह के 13 छात्रावास संचालित हैं, जिनमें 1,000 बच्चों के लिए मुफ्त व्यवस्थाएं की गई हैं।
कहा, बालिकाओं के लिए 40 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास अलग से संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सभी सुविधाएं मुफ्त हैं। सीएम ने कहा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावासों में रह रहीं बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साधनविहीन एवं कमजोर पृष्ठभूमि की इन बालिकाओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन करना इस बात का प्रमाण है कि हमारी बालिकाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है।
कहा, आवश्यकता है तो केवल इन्हें समुचित अवसर एवं सही मार्गदर्शन देने की। कहा, बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उनकी कोशिश है कि राज्य के हर बच्चे को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करा सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा, उन्हें जो मन से अच्छा लगे वो कॅरियर चुनें, क्योंकि बिना रुचि के आप कोई सफल काम नहीं कर सकते।