देहरादून. आज स्मिथ नगर प्रेम नगर में शिव मंदिर के सामने कृषि भूमि पर ललित मोहन कृष्ण गोपाल द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर बुनियाद भरने का कार्य जारी है और दूसरी तरफ सरकारी विभाग सब जानते शामझते अपनी आँख नाक कान बंद कर आपनी जिम्मेदारी व जवाब देही से पल्ला झार रहे है.
यह कहना है समाजिक व आर टी आई कार्यकर्ता व राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ की विभाग की अनदेखी के कारण कितनी अमूल्य निधि अब तक लूट चुकी है और जिम्मेदार आपनी जिम्मेदारी व जवाबदेही को ना निभा कर प्रदेश की कीमती कृषि भूमि को लुट वा ने का कार्य कर रहे है और शिकायत करने पर आज और कल के नाम पर टाल मटोल कर उत्पीड़न कर रहे है इस पर तुरंत सज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही की जाये और भू माफ़ीया संस्कृति को तुरंत कार्यवाही कर उसका समूल विनाश किया जाये.