शीतलहर हरिद्वार में 10-11 जनवरी छुट्टी, कोहरे पर ऑरेंज अलर्ट

शीतलहर के ऑरेंज अलर्ट के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया है। दस और 11 जनवरी को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्ध शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में आठवीं तक के बच्चों का अवकाश रहेगा।

जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत कक्षा नौ से 12 तक अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जा रही हैं उनमें सुबह नौ बजे के बाद कक्षा संचालित करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। निर्देशों की अनदेखी करने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

खुल चुके प्राइवेट स्कूल जिले में कई प्राइवेट स्कूल सोमवार को खुल चुके हैं। कई प्राइवेट स्कूल बुधवार से खुल रहे हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश है।

हरिद्वार में बुधवार और गुरुवार को घना कोहरा छा सकता है। हालांकि पूर्वाह्न 1100 बजे और शाम 500 बजे के बीच राहत मिल सकती है। वहीं, देहात के क्षेत्र में धूप न निकलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *