मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सीएम ने पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पहले ही सभी चिह्नित मार्गों पर क्रैश बैरियर का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और नशे में वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटने को भी कहा।
राज्य में सड़क सुरक्षा के इंतजामात, सड़क हादसों की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को सड़कों के किनारे होने वाले अतिक्रमण रोकने के लिए जिला स्तर पर जिला प्रशासन और पुलिस को सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।
धामी ने क्रैश बैरियर लगाने के काम में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनसुरक्षा कार्यों में लापरवाही को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।