कोहरे से देहरादून की हवा दिवाली के बराबर प्रदूषित, एक्यूआई पर एक्सपर्ट ने जताई चिंता

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देहरादून में कोहरे के कारण हवा बेहद खराब हो गई है। स्थिति यह है कि प्रदूषण का स्तर दिवाली के बराबर पहुंच गया है। यह स्थिति सांस के मरीजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है।

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आकलन के अनुसार, देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच गया है। शुक्रवार का एक्यूआई 307 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।

पिछले चार दिनों में तीसरी बार एक्यूआई 300 के पार पहुंचा है। नौ एवं 10 जनवरी को भी एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज किया गया। 11 जनवरी को एक्यूआई का स्तर 279 दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण का यह स्तर खराब श्रेणी में आता है।

राज्य में बारिश और बर्फबारी न होने के कारण कोहरा छा रहा है, जिससे प्रदूषण के कण वातावरण में घूम रहे हैं। इसके अलावा जगह-जगह सड़कें खुदी होने, वातावरण में नमी से भी ये स्थिति पैदा हो रही है। दिवाली के समय आतिशबाजी के कारण दून की आबोहवा इस स्तर तक खराब हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *