सीएम पुष्कर सिंह धामी के अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन पर व्यापारियों का भी रिएक्शन हुआ है। अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान भी काटे गए। देहरादून में राजपुर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान टीम की ओर से दुकानों के बाहर सड़क और फुटपाथ पर खड़े वाहनों का चालान करने पर व्यापारी भड़क गए।
आक्रोशित व्यापारी पहले तो टीम के साथ उलझे, फिर भी चालान की कार्रवाई नहीं थमने पर दुकानें बंद करके डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां डीएम से अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। चेताया कि यदि इस तरह की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बंद नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन ने शनिवार से शहर में सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके लिए शहर को पांच जोन में बांटा गया है। कार्रवाई के लिए नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीमें बनी हुई हैं। शनिवार को तीन टीमें कार्रवाई के लिए निकली। इसमें एक टीम ने राजपुर रोड पर कार्रवाई करनी शुरू की। यहां सड़क और फुटपाथ से रेहड़ी, ठेलियां, दुकानें के बाहर रखे डस्टबिन जब्त करने के साथ ही वाहनों के चालान की कार्रवाई की।
वाहनों पर चालान की कार्रवाई को देख व्यापारी भड़क गए। आक्रोशित व्यापारियों ने टीम को बताया कि तीन दिन पहले विधायक खजान दास की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, इसमें राजपुर रोड पर पीली पट्टी बनाने की बात हुई थी, इस पट्टी से अंदर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं होनी थी, लेकिन प्रशासन ने पट्टी बनाने से पहले ही चालान की कार्रवाई शुरू कर दी।