22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश की तरह देवभूमि भी राम मय नजर आ रही है। हर जगह भजन, कीर्तन, सुंदरकांड समेत पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया है। इस बीच देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में भी श्रीराम भजन संध्या का आयोजन हुआ। राम आएंगे गीत के लिए मशहूर स्वाति मिश्रा की सीएम आवास में भजन संध्या से पूरा माहौल राममय नजर आया.
इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल, सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी समेत कैबिनेट मंत्री और भाजपा के कई पदाधिकारी, दायित्वधारी सुन्दरकांड का पाठ करने के साथ ही भजन संध्या में शामिल हुए।
इस बीच पूरा सीएम आवास राममय नजर आया। मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सुन्दरकांड के पाठ के आयोजन के साथ प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य श्रीराम संध्या आयोजित हुई।