रामभक्ति में डूबे सीएम धामी, सड़कों पर किया भजन, भक्ति की अनूठी मिसाल

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को क्लेमेंट टाउन में स्थित पिपलेश्वर मंदिर में आयोजित श्री राम शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी रामभक्ति में डूबे नजर आए।

शोभा यात्रा में शामिल होकर सीएम धामी ने सड़कों पर श्री राम का भजन सुनाया। इस दौरान सीएम ने कहा कि एक लंबे कालखंड के बाद रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। ये अवसर हमें लंबे संघर्ष के बाद मिला है। सीएम धामी ने कहा कि अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।

सीएम ने अपने बचपन का किस्सा साझा करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तो मैंने अयोध्या में देखा था कि श्री राम टेंट में विराजमान हैं। उस समय यह देखकर मन को बहुत पीड़ा हुई। लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि जब भी कोई संकट आता है और देश के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। जब भी अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है, उत्तराखंड के वीर जवान देश के लिए सीमाओं पर अपनी जान देते हैं। उत्तराखण्ड के लोग राम भक्त भी हैं और राष्ट्र भक्त भी हैं। आज चारों ओर राम ही राम हैं। जगह जगह लोग प्रभात फेरी निकाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *