आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही जारी है। इस बीच खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने आपदा प्रभावित किसानों का मुद्दा उठाया। अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर विधायक उमेश कुमार धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।
खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने पहले सदन पर आपदा प्रभावित किसानों का मुद्दा उठाया। सीएम धामी के आश्वासन के बाद वह शांत हुए। इस बीच अचानक वह सदन की कार्यवाही छोड़ बाहर आए और पीड़ित किसानों की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उमेश कुमार ने कहा कि सरकार का रवैया उन्हें किसान विरोधी नजर आ रहा है।
उमेश कुमार ने कहा कि पीड़ित किसानों के फरवरी से लेकर दिसंबर महीने तक के बिजली बिल भुगतान को माफ़ किया जाए। इसके साथ ही किसानों को मुफ्त बीज और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार ने गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने समेत विभिन्न मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।