हल्द्वानी के वनभूलपुरा में तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र से अतिरिक्त अर्द्ध सैनिक बलों की मांग की है। वनभूलपुरा में फिलहाल कर्फ्यू और इंटरनेट बैन भी जारी रहेगा। वनभूलपुरा भले ही गुरुवार की हिंसा के बाद शांत है, लेकिन शासन इस मामले में ढील देने की स्थिति में नहीं है। खासकर प्रभावित क्षेत्र में उपद्रवियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन को देखते हुए, केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की जरूरत पड़ रही है।
इसी क्रम में राज्य के गृह विभाग ने शनिवार को केंद्र सरकार से चार कंपनी अतिरिक्त बल उपलब्ध कराने की मांग की है, जो रविवार तक हल्द्वानी पहुंच सकता है। विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल ने बताया तीन कंपनी आईटीबीपी और एक कंपनी एसएसबी तो गुरुवार रात को ही हल्द्वानी में तैनात हैं, अब चार कंपनी की अतिरिक्त मांग की गई है। इस बीच गृह विभाग ने प्रशासन को क्षेत्र में अभी कफर्यू और इंटरनेट बैन जारी रखने को कहा है, हालांकि यह रोक सिर्फ वनभूलपुरा में ही रहेंगी, शेष क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं सुचारू रहेंगी। पुलिस के आला अधिकारियों को भी लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए रखने को कहा गया है।
वनभूलपुरा में उपद्रव के बाद लगाए गए कर्फ्यू से शनिवार को शहर के एक बड़े हिस्से को मुक्ति मिल गई। डीएम वन्दना सिंह के नगर क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील देने के बड़ी आबादी को राहत मिल गई है। 37 घंटे बाद कर्फ्यू से छूट दी गई है। नए आदेश के बाद अब सिर्फ हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र, आर्मी कैंट, वर्कशॉप लाइन, तिकोनिया-तीनपानी-गौलापार बाईपास की परिधि में शामिल क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा। नैनीताल-बरेली मोटर मार्ग पर अब व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल जाएंगे।