यूसीसी बिल (UCC Bill) पारित होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पहुंचे थे। जैसे ही वह मैदान में पहुंचे, वहां बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने उन्हें शुक्रिया कहा।
मंगलौर से आईं रुखसार ने कहा कि मैं और मेरी बेटियां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रिया अदा करने आई हैं,क्योंकि उन्होंने हमारे हक और इंसाफ लिए इतना बड़ा कदम उठाया। हमेशा हमारे मन में जो एक डर रहता था वह अब दूर हो रहा है।
वहीं, भगवानपुर से कार्यक्रम में पहुंचीं फरिश्ता ने कहा कि मैं कभी अपने घर से बाहर नहीं निकली। आज पहली बार मैं अकेले इतने बड़े कार्यक्रम में आई हूं।
क्योंकि मुझे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुक्रिया बोलना था, कि उन्होंने हमारे समाज के लिए इतना बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लिया। अब हम पुरानी प्रथाओं से बाहर आ सकेंगे।