प्रदेश में इस वर्ष पांच लोकसभा सीटों पर 1363 शतायु मतदाताओं का आशीर्वाद प्रत्याशियों को मिलेगा। इनमें महिलाओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। इन मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारियों के जरिये सम्मानित करने की भी तैयारी है।
मतदान के दौरान इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट का विकल्प लेने की सुविधा दी गई है। मतदान केंद्र पर जाने में इन्हें सहायक तो मिलेगा ही, साथ ही मतदान में भी प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश में इस वर्ष 83,21,207 मतदाता पांचों लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 1363 मतदाता ऐसे हैं, जो 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं।
यद्यपि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जरूरत पडऩे पर इन्हें व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां तक कि मतदान केंद्रों में यदि लंबी कतार लगी होंगी तो बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता के साथ मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम का कहना है कि शतायु मतदाता भी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में आते हैं। इन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान और मतदान केंद्र में प्राथमिकता के साथ मतदान करने में मदद दी जाएगी।
शतायु मतदाता की जिलेवार सूची
- जिला, पुरुष, महिला, कुल
- हरिद्वार, 147, 190, 337
- नैनीताल, 36, 48, 84
- अल्मोड़ा, 20, 65, 85
- यूएस नगर, 121, 176, 297
- पिथौरागढ़, 10, 37, 47
- बागेश्वर, 08, 28, 36
- चंपावत, 01, 14, 15
- चमोली, 08, 28, 36
- उत्तरकाशी, 04,07, 11
- रुद्रप्रयाग, 02, 09, 11
- टिहरी गढ़वाल, 13, 33, 46
- पौड़ी गढ़वाल, 37, 75, 112
- देहरादून, 126, 136, 262
- कुल, 533, 830, 1363