मतदान के लिए 10 से अधिक विकल्प, चार लाख वोटरों में 274502 ने Voter ID का किया इस्तेमाल

लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग ने वोटर आइडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों का भी विकल्प दिया था, जिसका लोगों ने बखूबी से पोलिंग बूथों पर पहुंचकर इस्तेमाल किया है।

मतदान दिवस के दिन वोटर आइडी से 274502 लोगों ने वोट किया, जबकि आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या डाकघरों की ओर से जारी पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, यूनिक डिसएबिलिटी आइडी कार्ड समेत 12 दस्तावेजों से 198583 लोगों ने पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान का प्रयोग किया है।

विधानसभा क्षेत्र  वोटर आइडी से मतदान वैकल्पिक दस्तावेज से मतदान
लालकुआं 54610 22797
भीमताल 32089 26226
नैनीताल 27920 29262
हल्द्वानी 57162 35322
कालाढूंगी 64343 45569
रामनगर 38378 39407
कुल 274502 198583

जिले में इस बार 16 में से 10 ट्रांसजेंडर ने वोट किया है। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में दो, हल्द्वानी में सात, कालाढूंगी में छह व रामनगर में एक ट्रांसजेंडर मतदाता थे। इनमें से हल्द्वानी में सात, कालाढूंगी में दो व रामनगर में एक ट्रांसजेंडर ने वोट किया है। यानी हल्द्वानी व रामनगर में शत-प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने वोटिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *