उत्तराखंड में चारधाम समेत सभी धार्मिक स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आनलाइन पंजीकरण आवश्यक होगा। सरकार इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिवस चारधाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में इस पर विचार के निर्देश दिए थे। अब मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रद्धालुओं के लिए आनलाइन पंजीकरण की फुलप्रूफ स्थायी व्यवस्था विकसित करने के लिए कंसल्टेंसी कंपनी की सहायता ली जाए।
चारधाम यात्रा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के सुव्यवस्थित प्रबंधन और स्थायी समाधान में तकनीकी ही सबसे अधिक सहायक हो सकती है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आइटी कंसल्टेंसी कंपनी के साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों, होटल व्यवसायी, टूर आपरेटर, पर्यटन से जुड़े लोग और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से पंजीकरण की स्थायी व्यवस्था विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रबंधन के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) भी तैयार की जानी है।