उत्तराखंड में दिलचस्प हुआ विधानसभा उपचुनाव, फिर नजर आएगा I.N.D.I.A गठबंधन, भाजपा से लिए बन सकता है मुसीबत

प्रदेश में बद्रीनाथ और मंगलौर (Manglaur By Election) में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में आइएनडीआइ गठबंधन फिर नजर आएगा। आइएनडीआइ गठबंधन में शामिल सभी दलों ने इन दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आइनएडीआइ गठबंधन मजबूती से उप चुनाव लड़ दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

रविवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आइएनडीआइ गठबंधन एवं सिविल सोसायटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अब बद्रीनाथ तथा मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में एकजुटता के साथ चुनाव लड़कर भाजपा की विघटनकारी नीतियों के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे तथा जीत दर्ज करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वच्छ छवि के जमीनी कार्यकर्ताओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों का इतिहास जनता के लिए संघर्ष का रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस के प्रत्याशी जीत नहीं पाए, लेकिन कांग्रेस का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है। वहीं, भाजपा ने अपना जनाधार खोया है।

उन्होंने कहा कि मंगलौर एवं बद्रीनाथ उप चुनाव में निश्चित रूप से जनता हमारे साथ खड़ी होगी। कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी गठबंधन के सहयोग से भारी बहुमत से विजयी होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गठबंधन की अगली बैठक 29 जून को मंगलौर में तथा एक जुलाई को गोपेश्वर में आयोजित की जाएगी। बैठक मे नंदिनी आर्य को उपचुनाव में गठबंधन एवं सिविल सोसायटी की इंटरनेट मीडिया इंचार्ज बनाया गया।

बैठक में सीपीआई मालेके प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी, इंसानियत मंच के रवि चोपड़ा, सीपीआई की नेशनल काउंसिल के सदस्य समर भंडारी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा एसएन सचान, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला बिष्ट, किसान सभा के सुरेंद्र सजवाण, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आनंद रावत व प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *