उत्तराखंड में बारिश आफत बनती जा रही है। उत्तराखंड मानसून सीजन में अब तक दस फीसदी ज्यादा बारिश मानसून के लिहाज से पीक माने जाने वाले जुलाई एवं अगस्त माह में उत्तराखंड में अच्छी बारिश हुई है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
सितंबर में इसमें कमी आने की संभावना है। डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। जुलाई में 31 फीसदी ज्यादा और अगस्त में सामान्य जैसी बारिश हुई। अब तक मानसून सीजन में सामान्य 954.6 एमएम के मुकाबले दस फीसदी ज्यादा 1048.1 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।