सीएम धामी सरकार की बढ़ने वाली है टेंशन? अतिक्रमण अभियान पर बन गया है यह धासूं प्लान

हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देश पर उत्तराखंड में चल रहे अतिक्रमण अभियान के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों ने भीमताल में महापंचायत की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान की इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए व्यापारियों को एकजुट होना होगा।

कहा, किसी भी कीमत पर व्यापारियों की दुकानें व घरों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। भीमताल रामलीला मैदान में हुई महापंचायत में व्यापारियों ने एकजुट होकर अतिक्रमण चिह्निकरण व तोड़ने के अभियान की निंदा की। तय किया कि सभी व्यापारी अपने-अपने इलाके के जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भेजेंगे।

साथ ही प्रदेश भर में आंदोलन कर अपनी बात मजबूती से रखा जाएगा। महापंचायत में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की 25 इकाई के सदस्यों के साथ भीमताल, दो गांव, ज्योलीकोट, पतलोट, ओखलकांडा समेत अन्य क्षेत्र के दुकानदार भी पहुंचे। अंत में व्यापारियों ने परियोजना निदेशक अजय सिंह के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *