बौराड़ी स्टेडियम के पास नशे में धुत कार सवार जाखणीधार ब्लॉक के एडीबीओ ने पैदल चल रही महिला और दो बच्चों को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल महिला और दोनों बच्चों को स्थानीय लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां तीनों की मौत हो गई।घटना से गुस्साये स्थानीय निवासियों ने आरोपित कार चालक की पिटाई भी लेकिन उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे बौराड़ी स्टेडियम के पास जाखणीधार ब्लॉक के एडीबीओ देवी प्रसाद चमोली ने अपनी कार से सड़क पर पैदल चल रही महिला रीना देवी 40 पत्नी रविंद्र नेगी निवासी बौराड़ी और उनकी भतीजी अग्रिमा नेगी 10 पुत्री सुरेंद्र नेगी और अन्विता नेगी 7 पुत्री सुरेंद्र नेगी को बुरी तरह टक्कर मार दी।