राज्य कर विभाग में 14 राज्य कर अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। शासन ने इन्हें सहायक आयुक्त पद पर पदोन्नति प्रदान की है।अपर सचिव सी रविशंकर के आदेश के मुताबिक पदोन्नत अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जाएगा। लिहाजा, पदोन्नत कार्मिकों को शीघ्र नया कार्यभार ग्रहण करना होगा।