एमडीडीए की ओर से शहर में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने की तैयारी को देखते हुए परिवहन निगम कर्मचारियों ने निगम की शहर में खाली पड़ी तीन भूमि का उपयोग करने की सलाह दी है।उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गए पत्र में परिवहन निगम की तीनों भूमि का उपयोग एमडीडीए की पार्किंग के लिए इस्तेमाल करने और इसके बदले में आइएसबीटी का स्वामित्व परिवहन निगम को देने की मांग की है।
मल्टीस्टोरी पार्किंग को लेकर भूमि तलाशने को लेकर सीएम को पत्र
यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी की ओर से इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। पत्र में जिक्र किया गया है कि दो दिन पूर्व एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने शहर में मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने को लेकर भूमि तलाशने की बात कही है।
जमीन की उपलब्धता से एमडीडीए पर नहीं आएगा अतिरिक्त भार
पत्र में बताया कि परिवहन निगम की गांधी रोड स्थित पुराने बस अड्डे, रेलवे स्टेशन के पास अग्रवाल धर्मशाला के सामने मंडल प्रबंधक कार्यालय और राजपुर रोड पर घंटाघर के पास पुराने सिटी बस अड्डे की जमीन खाली है। अगर यहां मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जाती हे तो आमजन को सुविधा मिलेगी, साथ ही जमीन की उपलब्धता के कारण एमडीडीए पर भी अतिरिक्त भार नहीं आएगा।पत्र में कहा गया कि वर्तमान में आइएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए के पास है, जबकि परिवहन निगम लंबे समय से इसका स्वामित्व मांग रहा है। यूनियन ने मुख्यमंत्री से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है।