मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम धामी दोपहर को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा पहुंचकर उन्होंने मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।
रविवार को सीएम धामी ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा में माथा टेका
सीएम धामी ने कहा मैं यहां पर हमेशा आता रहता हूं यहां मेरी विशेष श्रद्धा है और गुरु नानक देव जी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है उन्हीं के आशीर्वाद से मैं लगातार प्रदेश के विकास के कार्य कर रहा हूं।
और प्रसाद ग्रहण किया। सीएम ने पवित्र पंजा साहिब के दर्शन कर परिक्रमा भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बचपन से ही मेरा श्री गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के प्रति लगाव रहा है।