उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है। इनमें हरफनमौला युवराज चौधरी, विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत, बल्लेबाज संस्कार रावत शामिल हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने हाल में संपन्न उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ट्रायल में चयन होने पर अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में तीनों खेलते हुए नजर आएंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) ने 15 से 22 सितंबर के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में यूपीएल के पहले संस्करण का आयोजन किया। जिसमें पुरुषों की पांच और महिलाओं की तीन टीमें शामिल हुईं। इसमें उत्तराखंड के जूनियर, सीनियर व अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में शामिल रहे। पुरुषों का फाइनल ऊधमसिंह नगर इंडियंस और महिलाओं का फाइनल मसूरी थंडर्स टीम ने जीता।
हरफनमौला युवराज चौधरी ने सबसे अधिक प्रभावित किया
पूरे टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें ऊधमसिंह नगर इंडियंस (यूएसएन इंडियंस) के हरफनमौला युवराज चौधरी ने सबसे अधिक प्रभावित किया। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पांच मैचों में उन्होंने सबसे अधिक 322 रन बनाए। जिसमें तीन अर्धशतक के अलावा फाइनल मैच 49 गेंदों में खेली गई उनकी 103 रनों की पारी की बदौलत उनकी टीम विजेता बनी।
इसके अलावा उन्होंने करीब आधा दर्जन विकेट चटकाए। वहीं, देहरादून वारियर्स टीम के बल्लेबाज संस्कार रावत ने चार मैचों में 191 रन और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम के सौरभ रावत ने चार मैचों में 149 रन बनाए है। संस्कार रावत ने कई बार टीम को मुश्किल से निकाला। सौरभ रावत ने हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के लिए ओपनिंग मुकाबले में 97 रनों की नाबाद पारी खेली।
आइपीएल के अगले संस्करण के लिए इस साल मेगा आक्शन होने हैं। जिसमें बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त होगी। उत्तराखंड के इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इन्हें ट्रायल के लिए बुलाया है।ट्रायल प्रक्रिया 26 और 27 सितंबर को मुंबई में होगी, जिसमें मुंबई इंडियंस का कोचिंग स्टाफ और विशेषज्ञ शामिल होंगे। सीएयू के अध्यक्ष गिरीश गोयल, सचिव महिम वर्मा, सचिव मानस मेंगवाल और यूपीएल के चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल, वाइस चेयरमैन उमेश जोशी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
ये है इन खिलाड़ियों की विशेषता
युवराज चौधरी :
- मूल रूप से हरिद्वार के रहने वाले युवराज चौधरी वर्तमान में उत्तराखंड की सीनियर टीम के लिए खेलते हैं।
- वह सलामी बल्लेबाज हैं और बेहतरीन स्पिनर भी हैं।
- इसके अलावा अच्छे क्षेत्ररक्षक भी हैं।
- नवंबर 2021 में चंडीगढ़ के लिए उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में खेला था।
- इसके बाद दिसंबर 2022 में विजय हजारे ट्राफी खेली।
- यूपीएल में ऊधमसिंह नगर इंडियंस टीम से खेलकर पांच मैचों में एक शतक, तीन अर्धशतक के साथ 322 रन बनाए। जिसमें 27 छक्के और 20 चौके लगाए।
संस्कार रावत :
- बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर संस्कार रावत पूर्व में उत्तराखंड की अंडर-19 से खेलते थे।
- अक्टूबर 2021 में उन्होंने उत्तराखंड की टीम से अंडर-19 मैच खेला।
- इसके अलावा नोएडा टीम से भी उन्होंने कई मैच खेले।
- यूपीएल में देहरादून वारियर्स टीम से खेलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की।
- चार मैचों में दो अर्द्धशतक, 13 छक्के और चार चौके के साथ 191 रन बनाए।
- वह यूपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
सौरभ रावत :
- विकेट कीपर बल्लेबाज सौरभ रावत ने अक्टूबर 2016 में रणजी ट्राफी में उड़ीसा के लिए प्रथम श्रेणी मैचों में शुरुआत की।
- जनवरी 2017 में इंटर स्टेट 20-20 टूर्नामेंट में उड़ीसा के लिए अपना पहला 20-20 डेब्यू किया।
- फरवरी 2018 में विजय हजारे ट्राफी में उड़ीसा के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की।
- वर्ष 2019 में रणजी ट्राफी से पहले वह उड़ीसा छोड़कर उत्तराखंड के लिए खेलने लगे।
- टूर्नामेंट के तीसरे दौर में सिक्किम के लिए खिलाफ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाते हुए 220 रन बनाए।
- यूपीएल में हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम से खेलकर चार मैचों में एक अर्धशतक के साथ उन्होंने 149 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और 14 चौके शामिल हैं।