युवा बॉक्सर दीपाली थापा ने सीएम धामी से की मुलाकात, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड मेडल

नैनीताल की युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने आज सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. साथ ही दीपाली के उज्जवल भविष्य की कामना की.बता दें कि सितंबर महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी के एल एन सिटी में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. जिसमें एशियन जूनियर बालक/बालिका एवं स्कूल बालक/बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप (ASBC) में दीपाली थापा ने अपना जलवा बिखेरा. दीपाली थापा ने 33 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और उत्तराखंड का नाम रोशन किया.

3 नवंबर को देहरादून मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जहां सीएम धामी ने दीपाली को बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर दीपाली थापा के पिता रणजीत सिंह थापा, खेल निदेशक प्रशांत आर्य और सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी मौजूद रहे.

इधर, उत्तराखंड को 38 वें नेशनल गेम्स (राष्ट्रीय खेल) की मेजबानी मिली है. जो आगामी 28 जनवरी से प्रस्तावित हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को तलाशने का काम किया जा रहा है. इसके साथ पिछले लंबे समय से चली आ रही तैयारी अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रही है. नेशनल गेम्स के लिए 250 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया था, जिसका बजट अब बढ़ाकर करीब 350 करोड़ रुपए कर दिया गया है. लिहाजा, अब खेल और खिलाडियों के परफॉर्मेंस को सुधारने पर भी जोर दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *