अल्मोड़ा बस हादसे पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में पौड़ी पुलिस ने विशेष समुदाय के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अल्मोड़ा हादसे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिवाली के गाने के साथ पोस्ट कर हादसे का मजाक उड़ाया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमीर पुत्र अब्दुल रहमान नाम के एक व्यक्ति ने सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए सड़क हादसे का मजाक उड़ाते हुए एक्सीडेंट की तस्वीर को एक गाने के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पुलिस की टीम तक जैसे ही ये वायरल पोस्ट पहुंचा. पुलिस ने पोस्ट का संज्ञान लेते हुए फेसबुक यूजर की तलाश शुरू की.
पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में थलीसैंण हाल निवासी आमीर पुत्र अब्दुल रहमान को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया है. बता दें इस घटना के बाद से जिस तक भी ये पोस्ट पहुंचा उस व्यक्ति में उबाल था. क्षेत्र के लोगों ने आरोपी के खलाफ प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.