वन विभाग पर फायरिंग करने वाले दो और तस्करों को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक तस्कर बदमाश को बुधवार शाम को पकड़ा. दूसरे का रात में एनकाउंटर हुआ. घायल वन तस्कर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस वन तस्कर बदमाश के खिलाफ 51 मुकदमे दर्ज हैं.
वन विभाग की टीम पर फायर कर घायल करने के मामले में गदरपुर पुलिस और एसओजी पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी गदरपुर में वन अधिनियम और केलाखेड़ा में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था. आरोपी के खिलाफ जनपद सहित यूपी में 51 मुकदमे दर्ज हैं. देर रात एसएसपी ने अस्पताल पहुंच कर एनकाउंटर की जानकारी ली.
पुलिस के मुताबिक उनकी टीम को सूचना मिली थी कि वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाला आरोपी संगत सिंह उर्फ संगी गदरपुर से भागने की फिराक में है. पुलिस और एसओजी टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली. पुलिस के अनुसार अपने आप को फंसता हुआ देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.
मुकदमे की विवचना के दौरान वन तस्कर छिन्दर सिंह, बाबू, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु, सोनू उर्फ चिकना, करन सिंह व करन सिंह पुत्र माण्डा सिंह के भी उक्त घटना में शामिल होना पाया गया. बाद में एसएसपी द्वारा थाना पुलिस सहित एसओजी टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे. टीम द्वारा आरोपी गुरमीत सिह उर्फ गेजी को 9 सितंबर 24 और सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को 12 सितंबर 24 को गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया गया था. टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. अब तक चार वन तस्कर बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं. 5 से 5 बदमाशों की तलाश जारी है.