20 हजार से ऊपर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार बिष्ट ने बताया कि वसूली के साथ ही 20 हजार से ऊपर बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। फिर बाद में 10 हजार से ऊपर के बकाएदारों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सोमवार को नवाबी रोड स्थित कुल्यालपुरा, गौलापार स्थित लक्ष्मपुर चौराहा, बद्रीपुरा स्थित प्राइमरी स्कूल के पास कैंप लगाया जाएगा, जो भी बकाएदार है वह कैंप में आकर बिजली बिल के रुपये दे सकता है। वहीं ऊर्जा निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता वेगराज सिंह ने बताया कि ग्रामीण वितरण खंड में 13 बकाएदारों के कनेक्शन काटे हैं, जबकि 15.5 लाख की वसूली उपभोक्ताओं से की गई है।
बाजपुर में चार घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी
चोरी स बिजली का कर रहे थे उपयोग
ग्राम महेशपुरा निवासी जुल्फिकार अली पुत्र मुजफ्फर अली के घर पर 0.51 किलोवाट, ग्राम कनौरी निवासी उस्मान पुत्र नियाज अहमद के आवास पर 1.34 किलोवाट, शफी अहमद पुत्र नियाज अहमद के यहां 1.73 किलोवाट, मुड़िया पिस्तौर निवासी नसीम अहमद पुत्र नसीर अहमद के घर पर चोरी से बिजली का उपयोग होता पाया गया। इन सभी के विरुद्ध कोतवाली में मामला पंजीकृत करवाया गया है। टीम में एसडीओ ललित मोहन, अवर अभियंता प्रवीण प्रताप सिंह, लाइनकर्मी बीरबल प्रसाद आदि शामिल रहे।