केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में तीखी जुबानी जंग चल रही है। रविवार रात चोपता बाजार में पकड़ी गई शराब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि बीजेपी हार रही है इसलिए साड़ी, शराब व पैसे से वोट खरीद रही है।
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर यशपाल आर्य का बड़ा बयान
केदारनाथ उपचुनाव तो लेकर केदारघाटी की शांत और ठंडी फिजाओं का माहौल गरमाया हुआ है। रविवार रात चोपता बाजार में शराब पकड़े जाने के मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि केदारनाथ में लोगों में नाराजगी है जिसकी वजह सरकार है। इस उपचुनाव नें रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
भाजपा हार रही है इसलिए साड़ी, शराब व पैसे से खरीद रही है वोट
किसी भी प्रकार चुनाव जीतना चाहती है भाजपा
उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी केदारनाथ चुनाव को किसी भी प्रकार से जीतना चाहती है। उन्होंने कहा हम पहले ही से बोल रहे हैं कि चुनाव में धनबल का प्रयोग किया जा रहा है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। रविवार रात की घटना से ये साबित भी हो गया है। केदारनाथ विधानसभा में लोगों को शराब, पैसा और साड़ियां बांटी जा रही हैं।