मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में ओटोमेटेड पार्किंग और अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये योजनाएं आने वाले समय में राजधानी देहरादून में विकास के नए मानक स्थापित करेंगी और मील का पत्थर साबित होंगी.
सीएम धामी ने देहरादून शहर में बनने वाली दो आटोमेटेड और एक अंडरग्राउंड पार्किंग का शिलान्यास किया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि, देहरादून शहर में भीड़भाड़ वाले स्थानों के लिए 11 करोड़ की लागत से बनने वाली दो ऑटोमेटेड और एक अंडरग्राउंड पार्किंग के बन जाने के बाद देहरादून शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इसके साथ ही सीएम ने जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का शुभारंभ किया है. इससे देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले पत्रों का ठीक तरह से प्रबंधन हो सकेगा.
सीएम ने कहा हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कई कार्य कर रही है. प्रदेश के 13 जनपदों में साइंस सेंटर खोले जा रहे हैं. सीएम ने कहा देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्यों के अंतर्गत स्मार्ट स्कूलों की स्थापना की जा रही है. सीएम ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लैंसडाउन चौक पर स्मार्ट लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. देहरादून को हम आदर्श शहर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि यह ग्रीन और क्लीन सिटी के साथ ही विकसित शहर बने.