कनखल थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर घाट के पास गंगा में एक महिला का शव उतराता हुआ बरामद हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे. तभी पीछे गंगा में एक महिला का शव बहकर प्रेम नगर घाट के पास पहुंच गया. शव को देखकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना कनखल थाना पुलिस को दी. सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला.
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया कि सुबह के समय नहर में शव उतराता हुआ दिखाई दे रहा था. जिसके बाद आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और जल पुलिस की सहायता से शव को गंगा से बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि शव को देखकर आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.