दिल्ली की युवती से फैक्टरी में नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी महिला की तलाश में भी पुलिस टीम दबिश दे रही है।कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नई दिल्ली महरौली क्षेत्र की युवती ने तहरीर देकर बताया था कि एक कंपनी में नौकरी के समय उसकी मुलाकात जिम में ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी शिवालिक नगर से जान पहचान हो गई थी।
रोबिन ने खुद की कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके बाद उसे कमरे में ले जाकर चाय पिलाई थी, जिसे पीकर उसे नशा हो गया। तब रोबिन ने उससे दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा।ललित खारी की परिचित नजमा नाम की महिला ने भी उसे फोन कर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमकी देते हुए दो लाख रुपये मांगे थे। साथ ही ललित से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।कोर्ट ने पीड़ित किशोरी को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक क्षतिपूर्ति के लिए पांच लाख रुपये प्रतिकर देने के आदेश दिए हैं। फैसले की एक कॉपी डीएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवाकर निर्भया प्रकोष्ठ से उचित राशि दिलाने के निर्देश दिए हैं।