मंदिर में डाका डालने वाला बदमाश गिरफ्तार, नशे की लत ने आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

मंदिर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी को नशे की लत है. नशे की पूर्ति करने के किए आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर 2024 को मामले को लेकर आशीष भट्ट निवासी राजपुर देहरादून ने तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि एकअज्ञात चोर द्वारा ने ओल्ड मसूरी रोड स्थित बावड़ी मंदिर के दान पात्र और बगल में स्वामी जी के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और सामान को चुराकर ले गया है. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की.

पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए. इसके साथ ही संदिग्धों के संबंध में जानकारी एकत्रित की. मुखबिर की सूचना पर 6 फरवरी को पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी गोली थापा पुत्र प्रवेश थापा मूल निवासी नेपाल हाल निवासी आईएसबीटी को चोरी किए गए सामान और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और नशे का आदी है. नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी पूर्व में भी चोरी के अपराध में कई बार जेल जा चुका है. घटना से पहले आरोपी ने ओल्ड मसूरी रोड स्थित बावड़ी मंदिर की रैकी की थी. जिसके बाद मौका देखकर बदमाश ने मंदिर में चोरी की.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चोरी किए सामान को आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे स्थित अपनी अस्थाई झोपड़ी में छुपा कर रख दिया. 6 फरवरी को आरोपी चोरी के सामान को बेचने के लिए जा रहा था. लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *