दो बार डेडलाइन पूरी होने के बाद भी अधर में लटका चंडी घाट फ्लाईओवर, कांवड़ियों को हो रही परेशानी

महाशिवरात्रि से पहले हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ियों की सुविधा के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं, हालांकि चंडी घाट का निर्माणाधीन फ्लाई ओवर इस बार भी कांवड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

हरिद्वार-नजीबाबाद निर्माणाधीन हाईवे और फ्लाई ओवर पिछले कई सालों से बन रहा है. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं चंडी घाट पर बन रहे फ्लाईओवर की डेडलाइन भी दो बार पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. इससे ना सिर्फ इस हाइवे पर यात्रा करने वाले आम लोगों को दिक्कत हो रही है. बल्कि कांवड़ियों के भी जगह-जगह बने डायवर्जन के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है.

जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए टेंट, लाइट, सड़क, पेयजल जैसी कई व्यवस्थाएं की गई है. हालांकि एनएचएआई के काम की सुस्त गति कावड़ियों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है. चंडी घाट फ्लाईओवर को जनवरी में पूरा कर लिया जाना है. हालांकि अब चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले फ्लाईओवर का काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है.

चंडी घाट के निर्माणाधीन फ्लाईओवर का धीमा काम आम लोगों के लिए भी मुसीबत बन गया है. वहीं माना जा रहा है कि फ्लाई ओवर और हाईवे का लाभ इस बार तो कांवड़ियों को मिल पाएगा. लेकिन अगर चार धाम यात्रा से पहले फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं होता है, तो ट्रैफिक कंट्रोल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *