मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में आयोजित कृषि विज्ञान सम्मलेन में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया. इस दौरा सीएम धामी सम्मलेन में लस्सी का स्वाद लेते हुए भी नजर आए.
सीएम शुक्रवार को पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कि ओर से आयोजित ‘कृषि विज्ञान सम्मेलन’ में पहुंचे. सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस विवि का गौरवशाली अतीत रहा है. यहां से निकले वैज्ञानिक और छात्र अनेक क्षेत्रों में कीर्तीमान स्थापित कर रहे हैं. सीएम ने कहा यहां जो प्रदर्शनी लगाई है उसमें उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक खेती के विषय में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन लिया जा सकता है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा आज किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही हैं. प्रदेश के आम बजट में भी अन्नदाताओं के लिए कई प्रावधान किए हैं. सीएम ने कहा किसान हमारी प्राथमिकता में है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कृषि उपज बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. सरकार किसानों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है.
सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों को कृषि उपकरण खरीदने और सेब के बाग लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है. प्रदेश में सगंध खेती को बढ़ावा देने के लिए छह एरोमा वैली को विकसित करने के लिए कार्य किये जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा कि इस साल के बजट में 463 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किसानों और पशुपालनों के लिए किया गया है.